मप्र लोक अभियोजन संचालनालय का ऑनलाईन वेबिनार

भोपाल/देवास। मप्र लोक अभियोजन संचालनालय ने ऑनलाईन वेबिनार के माध्यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सही रूप में संचालन की जागरूकता के उद्देश्य से एक प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण मप्र लोक अभियोजन महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा तथा एमवाय हाॅस्पिटल से प्रमेंद्र सिंह सहित अभियोजन के समस्‍त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भी शामिल हुए।

  • कोविड19 को लेकर डाॅक्टर ने किया जागरूक
  • महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा हुए वेबिनार में शामिल
  • एमवाय हाॅस्पिटल के डाॅक्टर ने किया जागरूक

महानिदेशक ने लोक अभियोजन के सभी अधिकारियों से कोविड19 को लेकर डाॅक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। इसके अलावा विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘फिट एंड फास्ट प्राॅसिक्यूशन’ और ‘ग्रीन एंड क्लीन अभियोजन’ अभियन की चर्चा करते हुए महानिदेशक ने स्वस्थ रहकर लम्बे समय तक कार्य करने की क्षमता बढ़ाने की बात कही।

You May Also Like

More From Author