MP से कोरोना को लेकर ‘शुभ संकेत’, संक्रमण की दर 8% के नीचे

भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर मध्यप्रदेश के लोगों के लिए अब राहत की खबर आई है। शुभ संकेत देते हुए सरकार ने बताया है कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर कम हुई है और रिकवरी रेट बढ़ा है। ऐसे में कई जिलों में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से भी नीचे आ चुकी है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है, ऐसे में संक्रमण की दर कम और रिकवरी रेट बढ़ने से यह शुभ संकेत हैं। विभाग के मुताबिक पिछले एक हफ्ते के दौरान छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा,भिंड, गुना, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर एवं अशोकनगर में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत या इससे भी नीचे आ चुकी है।

आंकड़ों की बात करें तो 8 मई को जो पाॅजिटीविटी रेट 17.43% थी, वो 12 मई को 13.87% रिकाॅर्ड की गई। वहीं, आज 18 मई को प्रदेश में 7.79% पॉजिटीविटी रेट रही। यानी निरंतर गिरावट आ रही है। हालांकि मध्यप्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस के 88 हजार से ज्याद एक्टिव मामले हैं।

You May Also Like

More From Author