मध्य प्रदेश में जिला व जनपद पंचायत अध्यक्षों-सदस्यों का कार्यकाल बढ़ा

भोपाल। मध्य प्रदेश में जिला व जनपद पंचायत सदस्यों-अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है लेकिन कोरोना की महामारी से इस समय देश बचाव के कदम अपना रहा है जिस दौरान प्रदेश में चुनाव होना संभव नहीं है, इसी के तहत सीएम शिवराज सिंह ने अगले चुनाव तक उनके कार्यकाल को बढ़ाया जाने की घोषणा की है।

सीएम शिवराज ने कहा –

प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है, लेकिन कोविड 19 के कारण चुनाव की स्थिति नहीं है। यह जनप्रतिनिधि जनपद-जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य प्रशासन और जनता के बीच की कड़ी है जिसके कारण यह जरूरी है कि इनके कार्यकाल को बढ़ाया जाए, ताकि इस संकंट में सभी जनप्रतिनिधि कार्य करते हुए प्रशासन के साथ समनवय बना सकें।

इंदौर जल्दी जीतेगा कोरोना की लड़ाई और देश में आदर्श स्थापित करेगा

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह ने कहा है कि इंदौर में पुलिस, प्रशासन सहित पूरा अमला जन-प्रतिनिधियों, समाजसेवी, संगठनों, मीडिया एवं जनता के सहयोग से पूरी मुस्तैदी से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जी-जान से जुटा है। उन्होंने भरोसा जताया कि हम इस लड़ाई को जल्द ही जीतेंगे तथा इसके लिए इंदौर देश में आदर्श स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान विशेष रूप से इंदौर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों में आईडेंटिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट की रणनीति का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस रणनीति से हम शीघ्र ही कोरोना पर विजय पा लेंगे।

You May Also Like

More From Author