सिवनी के धूमा में पुलिस से बहस करते वीडियो वायरल

सिवनी। जिले में एक पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति के बीच बहस का वीडिया वायरल हुआ है। दरअसल दिवाली के एक दिन पहले धूमा थानांतर्गत नागनदेवरी गांव मे चल रहे जुआ के खेल के दौरान पुलिस ने दबिश देकर 4 लोगों को हिरासत में लिया जिसके कब्जे से 1600 रूप्ए भी जब्त किए गए। वहीं अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे थाना एसआई राजेश दुबे और एक व्यक्ति के बीच बहस हो रही है।

  • जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
  • धूमा पुलिस ने नागनदेवरी गांव में दी थी दबिश
  • मौके से 4 लोग पकड़ाए, नगदी रूपए भी जब्त

वहीं वीडियो में पुलिस से बहस कर रहा शख्स रास्ता खराब होने की बात कहते हुए किसानों के वाहन खड़े होने की जानकारी दे रहा है जबकि थानेदार के संज्ञान में भी मामले होने की बात कही जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा जुआ पकड़ने की बात कही जा रही है।

हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की कैमरा24 पुष्टि नहीं करता है, लेकिन पुलिस और स्थानीय व्यक्ति के बीच हो रही बहस के क्या मायने निकाले जाए यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

You May Also Like

More From Author