अब शिवराज बनेंगे मुख्यमंत्री ? मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा दिया

भोपाल। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के चलते बीते दिनों भाजपा ने फ्लोर टेस्ट की मांग की थी लेकिन उससे पहले ही कमलनाथ ने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि जहां एक ओर अब भाजपा के खेमे में 106 सीट जबकि कांग्रेस पार्टी के खेमे में 92 सीट आ चुकी है। वहीं सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी को सदन में बहुमत साबित करनी होगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम हाउस में पत्रकार-वार्ता के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान किया। जबकि इससे मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 16 विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार किए गए थे जिसके चलते विधानसभा क्षेत्रों को रिक्त घोषित किए जाने की कार्रवाई की गई। हालांकि  भाजपा का संसदीय बोर्ड फैसला करेगा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद कौन संभालेगा।

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Tweet कर लिखा कि –
मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते।

You May Also Like

More From Author