MP Panchayat Chunav : एमपी में दीवाली बाद होंगे पंचायत चुनाव !

भोपाल – मध्यप्रदेश में उपचुनाव (mp upchunav) के लिए 2 नवम्बर को मतरणना होने के बाद पंचायत चुनाव (mp panchayat chunav) होने का आशंका है… प्रदेश में दिवाली के बाद पंचायत चुनाव होने की संभावाना जताई जा रही है तो वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी है… बता दें कि 21 अक्टूबर को निर्वाचन आयुक्त (mp nirvachan ayog) सभी जिलों के कलेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक करेंगे…

दरअसल मार्च 2020 में पंचायत का कार्यकाल खत्म हो चुका है लेकिन कोरोना (coroana) की वजह से पंचायत चुनाव को लगातार टाला जा रहा है… हालांकि अब एक बार फिर पंचायत चुनाव जल्द होने के कयास लगाए जा रहे हैं…

आंकड़ों के आधार पर बात करें तो 51 जिला पंचायत और 313 जनपद पंचायतों में चुनाव होना है इसके साथ ही 22 हजार 800 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में चुनाव है जिनमें करीब 3 करोड़ 6 लाख से ज्यादा मतदाता हैं.

You May Also Like

More From Author