अब मध्य प्रदेश में शिव‘राज’, वल्लभ भवन पहुंचकर कार्यभार संभाला

भोपाल। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह ने शपथ ले ली है। बता दें कि शिवराज सिंह को मध्य प्रदेश राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ। बता दें कि राज्यपाल द्वारा शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव एम.गोपाल रेड्डी ने किया जिस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, उमा भारती, भारतीय जनता पार्टी के विधायक सहित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं शपथ ग्रहण के बाद शिवराज सिंह ने वल्लभ भवन पहुंचकर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

वहीं हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 22 विधायकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ ही विश्वास कभी टूटने नहीं देने को लेकर आश्वसत किया। शिवराज ने लिखा –

जिन 22 पूर्व विधायकों ने अपनी पार्टी की सदस्यता त्याग कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, मैं उन साथियों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूँ कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।

इसके अलावा सीएम शिवराज ने सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस से मुकाबला करने की बात कही। शिवराज ने लिखा-

आप की शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद। मेरी सबसे पहली प्राथमिकता कोविड 19 यानी कोरोना वायरस से मुकाबला है। बाकी सब बाद में…

You May Also Like

More From Author