मध्यप्रदेश में अब दो दिन का पूर्ण लाॅकडाउन

भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी शहरों में अब शनिवार और रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन का निर्णय सरकार द्वारा ले लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा उच्च स्तरीय बैठक में लिया है।

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज ने स्वास्थ्य आग्रह के जरिए भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। बात करें आकड़ों की तो मध्यप्रदेश में बीते दिन 4 हजार से ज्यादा कोविड19 के मरीज सामने आये। इंदौर में जहां 850 तो वहीं भोपाल में 600 से ज्यादा संक्रमित लोग पाए गए। वहीं पाॅजिटिविटी रेट 12 पार हो रहा है जो कि काफी चिंता का विषय है।

lockdown till 30 April

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली जिस दौरान सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने चार माँगे रखीं –

  • हर रोज 6 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जाए
  • रेमीडेसीवीर की कीमत नियंत्रित की जाए
  • ऑक्सीजन की सप्लाई पड़ौसी राज्यों से बढ़ाई जाए
  • खराब पड़े वेंटीलेटर के लिए तकनीकी मदद दी जाए

You May Also Like

More From Author