कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री

Bhopal – देश में हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गया है। जहां एक ओर प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक भोपाल पहुंचे तो वहीं प्रदेश का आलाकमान ने उनकी बैठक लेकर मुख्यमंत्री चुनने पर चर्चा कि। हालांकि भोपाल में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस की प्रवक्ता ने बताया सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही मुख्यमंत्री चुनेंगे। हालांकि चर्चाओं में हैं कि कमलनाथ का नाम सबसे पहले लिया गया है। हालांकि अब देखना यह होगी कि राहुल गांधी किसे विधायक दल का नेता यानी की मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश चुनते हैं। हालांकि बात करें कमलनाथ की तो वह छिंदवाड़ा के विकास के लिए सबसे चर्चित नेता माने जाते हैं।

क्या शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल ?
यह तो दिनांक सुनिश्चित होने पर ही पता चलेगा कि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सीएम की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं। – कांग्रेस प्रवतक्ता

कौन हैं कमलनाथ?
कमल नाथ का जन्म 18 नवम्बर 1946 में हुआ था। वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व शहरी विकास मंत्री है। वह इंडिया नेशनल कांग्रेस से वर्तमान में 16 वीं लोकसभा के भारत और सबसे लंबे समय तक सेवारत सदस्य हैं। वह छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते है और इसी क्षेत्र से लोक सभा के लिए निर्वाचित किए गए थे।

You May Also Like

More From Author