कर्फ्यू में बाहर निकलने पर पुलिस ने पकड़ा, स्टेडियम लेजाकर जमकर कराई कसरत

बुरहानपुर। हाथ में डंडा लिए खड़ी पुलिस के सामने कैसे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कसरत कर रहे हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है, और ऐसा हो भी क्यों ना? जिन लोगों को पुलिस कसरत करा रही है ये वो लोग है जो कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना किसी वजह के घर से बाहर घूमने निकले थे।

यह अनोखी मुहिम चलाई है मध्यप्रदेश की बुरहानपुर पुलिस ने, क्योंकि पुलिस प्रशासन निरंतर लोगों को इस कोरोना महामारी में घरों से बाहर नहीं निकालने की सलाह दे रही है लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं। ऐसे में बुरहानपुर पुलिस ने अब लोगों पर सख्ती दिखाने के बजाए उनहे एकट्ठा कर स्टेडियम लेजकाकर कसरत कराने की मुहिम छेड़ दी है।

  • कोरोना कर्फ्यू के बाद भी बेवजह बाहर निकल रहे लोग
  • अब तक लोगों को अस्थाई जेल में डाल रही थी पुलिस

दरअसल बुरहानपुर जिले में 15 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिस दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस अब तक अस्थाई जेल में डालने सहित चालानी कार्यवाही कर रही थी लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं होने के कारण अब पुलिस ने लोगों को पकड़कर उनसे कसरत कराना शुरू कर दी है।

यह कार्यवाही चार थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई जहां पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगो को नेहरू स्टेडियम लेजाकर उनसे जमकर कसरत कराई और फिर सख्त हिदायत देने के बाद जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।

You May Also Like

More From Author