छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों ने दिया धरना, कोरोना काल में अव्यवस्थाओं का आरोप

छिंदवाड़ा। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौतों के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए धरना देने शुरू कर दिया है। कांग्रेसियों के मुताबिक अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी होने सहित अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में नये डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति नहीं होने जबकि कोविड-19 अस्पताल ना बनाने, रेमेडीशिविर इंजेक्शन की कमी एवं कोरोना के लिए टेस्टिंग सहीं नहीं होने सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार का विरोध किया जा रहा है। वहीं धरने की सूचना लगते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को जल्द सुधारने का आश्वासन दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, पांढुर्णा विधायक नीलेश उईके,परासिया विधायक सोहन बाल्मिक, चैरई विधायक सुजीत चैधरी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author