खजुराहो से नई फ्लाइट शुरू, अब मुंबई तक कर सकेंगे सफर

खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में पर्यटकों की सुविधा के लिए एक और नई फ्लाईट सेवा शुरू हो गई है। बता दें कि खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास पर खजुराहो, दिल्ली, बनारस और मुंबई के लिए एक नई फ्लाईट सेवा शुरू हुई जिसके उद्घाटन मौके पर सांसद शर्मा खजुराहो पहुंचे। जानकारी के मुताबिक विस्तारा एयरवेज की नई हवाई सेवा खजुराहो से सीधे मुंबई तक के लिए प्रारंभ की गई है जिसका महज 4 हजार रूपए किराया है।

वहीं इस नई फ्लाइट से तीन यात्री खजुराहो पहुंचे जबकि खजुराहो से 38 यात्री रवाना हुए जिन सभी को सम्मानित किया गया। इस दौरान खजुराहो सांसद सहित भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया, सतानंद गौतम, खजुराहो एरोड्रम ऑफीसर प्रदीप कुमार, खजुराहो पर्यटन विकास समिति से योगेंद्र प्रताप, विनोद कुमार सेन, सचिन ताम्रकार, आसाराम पाल भी मौजूद रहे।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author