विदिशा अक्ष्यनवमी काव्य संग्रह का हुआ विमोचन

विदिशा। श्री रामलीला मेला समिति विदिशा द्वारा अक्ष्यनवमी काव्य संग्रह विमोचन समारोह का आयोजन उदय गिरी में आयोजित किया गया जिसमें विदिशा विधायक शशंक भागर्व, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन सहित श्री रामलीला मेला समिति सदस्य मौजूद रहे।

विदिशा धर्माधिकारी गिरधर गोविंद प्रसाद शास्त्री ने बताया कि 129 वर्ष प्राचीन यह परम्परा है जहां विदिशा के पास स्थित उदय गिरी पहुंचकर भगवान नरसिंह की प्रतिमा की पूजा अर्चना की जाती है। जानकारी दी गई कि नगर के सभी मंदिरों के ध्वज प्रतीक के रूप में परिक्रमा में सम्मलित होते हैं और यह प्रतिमा गुप्ता काल में निर्मित की गई थी जिसका एक सिरा पृथ्वी के अंदर और दूसरा सिरा खुले आसमान में हैं। हालांकि इस अवसर पर अक्ष्यनवमी काव्य संग्रह का विमोचन करने के साथ ही पुरातत्व विभाग से भगवान नरसिंह की प्रतिमा के संरक्षण की मांग भी की गई।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author