सुबोद स्वामी बोले – मालिकाना हक नहीं, फिर भी मिलेगा आवास योजना का लाभ

नागदा। नागदा कांग्रेस नेता सुबोद स्वामी ने प्रेसवार्ता के दौरान पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हितग्राहियों के संबंध में जानकारी दी है साथ ही रामजन्म भूमि पर कोर्ट के फैसले को सर्वोपरी मानने की बात कही। सबोद स्वामी ने बताया कि झुग्गियों और कच्चे मकानो में रहने वाले हितग्राहियों के पास मालिकाना हक नहीं है जिसके कारण उन्हे पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

वहीं इस समस्या से नागदा खाचरोध विधायक दिलीप सिंह गुर्जर द्वारा मंत्री जयवर्धन सिंह को अवगत कराया गया तो मंत्री द्वारा नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ऐसे हितग्राही जो कि निरंतर बिजली बिल और टैक्स जमा कर रहे है उनसे शपथ पत्र लेकर उन्हे पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।

वहीं दूसरी ओर राम जन्मभूमि मुद्दे पर कोर्ट के फैसले को सर्वोपरी मानते हुए नगर में लोगों को शांति बनाए रखने की भी अपील की गई जबकि असामाजिक तत्वों पर सख्ती से काम करने की बात कही गई।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author