बड़ी संख्या में घर के लिए पैदल ही कूच कर रहे मजदूर

पाली। कोराना की महामारी के चलते पूरे देश में इस समय 17 मई तक लाॅकडाउन है वहीं इस बीच कई जगहों पर काम बंद होने के कारण पलायान किए हुए मजदूर अब अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल रहे है। जहां एक ओर शासन द्वारा ऐसे मजदूरों की मदद की जा रही है तो वहीं कई मजदूर, कोई मदद नहीं मिलने के कारण पैदल ही अपने घर को निकल चुके हैं।

राजस्थान के पाली जिले से भी कई मजदूर लाॅकडाउन के दौरान पैदल ही अपने घर को रवाना होते देखे गए, जिस दौरान रास्ते में मजदूरों को कई पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाली हाईवे पर 1700 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए निकले कुछ मजदूरों ने बताया कि आबूरोड से वह आए हैं जिनहे लगभग दो महिने अपने घर पहुंचने में लग सकते हैं।

बताया गया कि जहां काम करते थे वहां से पेमेंट नहीं हुआ जिसके कारण अब घर के लिए कूच कर दिया गया है। पैदल जा रहे लोगों से मीडिया ने जानकारी ली गई। संदीप नामक मजदूर ने बताया कि विगत 6 दिनों से चल रहे हैं जहां कुछ जगहों पर भोजन की व्यवस्था भी हुई है।

You May Also Like

More From Author