हर्रई काॅलेज में डाटा गड़बड़ी मामला, अब हुआ केस दर्ज

छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई शासकीय काॅलेज में डाटा गड़बड़ी के मामले में प्राइवेट काॅलेज संचालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि हर्रई काॅलेज में एडमिशन संबंधित डाटा पोर्टल से छेड़छाड़ कर 347 स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने वाला हैकर प्राइवेट काॅलेज का संचालक ही निकला। जानकारी के अनुसार अपने काॅलेज में स्टूडेंट्स का दाखिला कराने के लिए यह साजिश रची गई थी जिस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने ओम साईं समर्थ काॅलेज आॅफ काॅमर्स एंड कंप्यूटर साइंस के संचालक और प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

  • निजी काॅलेज संचालक के खिलाफ हुआ केस दर्ज
  • हर्रई शासकीय काॅलेज का मामला
  • डाटा हैक करने के संबंध में केस दर्ज हुआ
  • करीब 347 स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन हुए थे कैंसिल

जानकारी के अनुसार हर्रई शासकीय कॉलेज के बीए और बीएससी फर्स्ट ईयर में प्रवेश पाने 600 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि सभी स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने मोबाइल नंबर आवेदन में दर्ज करने के बावजूद भी ओटीपी एक ही नंबर पर पहुंच रहा था। जिसके बाद डाटा गड़बड़ी मामले का खुलासा हुआ। बरहाल पुलिस एसडीओपी द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author