छिंदवाड़ा के मडई में कई वर्षों से नहीं बना पक्की सड़क

छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई अंतर्गत ग्राम पंचायत मडई के रहवासियों ने मूलभूत सुविधा के आभाव में आक्रोश जताया। बता दें कि गांव की कच्ची सड़क पर बारिश के बाद कीचड़ होने के कारण आवागमन में परेशानी होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।

  • बीमार को चारपाई पर लिटाकर ले जाते हैं
  • गांव तक नहीं पहुंच पाती है एम्बुलेंसः ग्रामीण
  • जनप्रतिनिधि-अधिकारी नहीं देते ध्यानः ग्रामीण

https://youtu.be/o2npWUu30Oo

ग्रामीण ने बताया कि सड़क की समस्या से सरपंच सचिव को अवगत कराया जा चुका है लेकिन आश्वासन मात्र ही मिलता है। बताया गया कि यदि कोई गांव में बीमार हो जाता है तो गांव तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण चारपाई पर लिटाकर बीमार को पक्की सड़क तक लाना पड़ता है। बताया जा रहार है कि बीते लगभग 20 वर्षों से गांव के मार्ग का यह हाल है जिस पर ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और ना ही प्रशासनिक अधिकारी।

You May Also Like

More From Author