स्व.अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा क्षेत्र में सुशासन दिवस और अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर कई जगह कार्यक्रम किए गए। नगरपालिका में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम तथा लाइव उद्बोधन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण देखा गया और उद्बोधन सुना गया। वही इस पूरे लाइव प्रसारण में कृषि बिल से होने वाले फायदों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितलाभ वितरित,सुना गया लाइव प्रसारण

मध्यप्रदेश में 78,07,291 किसानों को सम्मान निधि की किस्त बैंक खातों में डाली गई। वही इस अवसर पर अमरवाड़ा एसडीएम दीपक वैद्य, तहसीलदार रेखा देशमुख,नायब तहसीलदार दीक्षा पटेल, सीएमओ शशांक आर्मो,सीईओ डीआर उईके, कृषि विभाग के अधिकारी,भाजपा के उत्तमसिंह ठाकुर,शैलेंद्र पटेल,नवीन जैन, बसंत चौबे,मुकेश यादव, टीकाराम चंद्रवंशी, देवेंद्र जैन, संतोष पटेल, देवीलाल पटेल, बालकृष्ण साहू, संतोष नेमा, अशोक तिवारी, समस्त पार्षदगण,जनप्रतिनिधि,नपा कर्मचारी और नगर के आम नागरिक उपस्थित रहे।

सहकारी समिति और सोसाइटीयों में भी हुए आयोजन

सहकारिता विभाग के अंतर्गत सहकारी समितियों और सोसाइटीयों में भी सुशासन दिवस के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव उद्बोधन प्रसारण के माध्यम से सुना गया। वही किसानों से संबंधित समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक रत्नेश पाटकर,सोसाइटी प्रबंधक मदन वर्मा,गोपाल साहू,समिति के कर्मचारी और आम किसान मौजूद रहे। वही कार्यक्रम स्थल पर समस्त विकासखंड स्तर के अधिकारी और नगर के गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधियों ने भी कुछ क्षणों के लिए अपनी उपस्थिति दी।

You May Also Like

More From Author