पीथमपुर में लाखों रूपयों की अवैध मदिरा स्प्रिट जब्त

पीथमपुर। धार जिले की आबकारी विभाग टीम ने पीथमपुर में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब के टेंकर को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक टेंकर में से शराबी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना वाला स्प्रिट जब्त किया गया है जिसकी कीमत 13 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं टैंकर को फाॅलो कर रही एक कार को भी जब्त किया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में आबकारी विभाग कि टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं टैंकर से 10 हजार बल्क लीटर इ.एन.ए मदिरा स्प्रिट जब्त की गई है। वही इंडिका कार से 80 लीटर ई.एन.ए स्प्रिट मदिरा जब्त की गई।

आबकारी विभाग धार जिला सहायक आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि आबकारी विभाग कि टीम ने यह कार्रवाई मुखबिर कि सूचना के आधार पर पिथमपुर के समीप ए.बी रोड पर की है।

You May Also Like

More From Author