ग्रामीणों ने किया आमसभा का बहिष्कार, कहा आंदोलन भी करेंगे

सिवनी। जिले के जनपद पंचायत केवलारी की बहुचर्चित ग्राम पंचायत बिछुआ रैयत की सचिव निर्मला राय का स्थानांतरण लगभग एक माह पूर्व होने के पश्चात आज तक नए सचिव को चार्ज न दिये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सचिव के चार्ज के अभाव में विगत एक माह से पंचायत एवं ग्रामीणों के कई कार्य नहीं हो पा रहे हैं, जिससे परेशान ग्रामीण यहाँ वहां भटकने को मजबूर है।

उपसरपंच रघुनाथ धुर्वे, पूर्व सरपंच सुरेसिंह उइके एवं ममता पड़वार ग्रामीण ने बताया कि सचिव निर्मला राय की कार्य प्रणाली से समस्त लोग त्रस्त हो गये थे। जिनका स्थानांतरण होने के बाद भी उनके द्वारा नए सचिव को चार्ज नहीं दिया जा रहा है । चार्ज दिलाने के संबंध में कलेक्टर सिवनी सहित संबंधित अधिकारियों को लिखित आवेदन दिए जाने की भी जानकारी दी गई लेकिन अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है।

हालांकि ग्रामीणों ने आम सभा का बहिष्कार कर तीन दिन में चार्ज न मिलने पर पंचायत में तालाबंदी कर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी।

You May Also Like

More From Author