जर्जर स्थिति में पाली न्यायालय भवन, जल्द हो सकता है निर्माण कार्य प्रारंभ

पाली। उमरिया जिले के पाली स्थित व्यवहार न्यायालय भवन की स्थिति आज के समय में जर्जर हो चुकी है जिससे बड़ी दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। बारिश के समय भवन की छत से पानी टपकता है जबकि भवन के छज्जे भी टूट-टूट कर गिर रहे है। गत में न्यायालय की बाउंड्रीवाल ढह गई थी जहां हताहत की खबर नहीं, लेकिन आगे ऐसी घटना से जनहानि की भी आशंका बढ़ गई है क्योंकि भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी है।

बता दें कि न्यायालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पक्षकार एवं अधिवक्ता आते है जिनकी जान को हर समय खतरा बना रहता है। वहीं इस संबंध में अधिवक्ताओं का कहना है कि समय समय पर हमारे ज्ञापन सौंपकर स्थिति से अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

जब इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष से बात की गई तो अध्यक्ष ने बताया कि जो लागत लगनी है उसका आंकलन करवा लिया गया है तथा टीएस के लिए भेज दिया गया है, और जैसे ही कागजी कार्यवाही पूर्ण होगी, निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author