धार में कोरोना से पहली मौत, 22 वर्षीय युवक ने दम तोड़ा

धार। जिले में कोरोना वारयस के कारण पहली मौत हो चुकी है। बता दें कि धार जिले के कुक्षी से बीते दो दिन पहले एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी जिसके बाद अब युवक की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि धार जिले के कुक्षी निवासी ऋषभ अंबाराम को बीते दो दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर आईसोलेट किया गया था जिनकी बीति रात उपचार के दौरान मौत हो गई है। युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि ऋषभ वितग 12 मार्च को पुणे से कुक्षी आया था, जिसके बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद इंदौर के अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं युवक के माता पिता भी धार के भोज हाॅस्पिटल में भर्ती है।

धार में कुल पाॅजिटिव केस हुए 35 : इस समय मध्य प्रदेश का धार में कोरोना के कहर से जुझ रहा है, स्वास्थ्य विभाग द्वार जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अब तक धार जिले में कुल 35 केस आ चुके है, जिन सभी को आइसोलेट कर लिया गया है। जबकि धार जिले में पहली मौत हुई है।

You May Also Like

More From Author