धार में कोरोना के 7 और पाॅजिटिव मरीज, पीथमपुर से 4 मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 47

धार। इंदौर के मेडिकल काॅलेज द्वारा 28 अप्रैल को जारी की गई रिपोर्ट में धार जिले से 7 और लोगों की कोरानो रिपोर्ट पाॅजिटिव दी गई है, जिसके बाद अब धार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल को आई रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में 4 पीथमपुर से, 2 धार से और 1 मरीज धामनोद का बताया जा रहा है।

मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में धार में 7 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि वहीं पहले से ही कोरोना पाॅजिटिव तीन मरीजों की सेकंड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं हाल ही के आंकड़ों में अब धार जिले में कुल 47 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें 4 पीथमपुर से, 2 धार से और 1 मरीज धामनोद का बताया जा रहा है। हालांकि सभी मरीजों को क्वारंटीन कर संपर्क में आए लोगों के सेम्पल लिए जा रहे हैं।

पीथमपुर – हेल्थ केयर हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन किए गए 10 मरीजों में से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इससे। पहले पीथमपुर के राम रतन कॉलोनी में जो एक मामला पॉजिटिव आया था उसी के रिश्तेदारों में से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसको लेकर प्रशासन ने उन्हें पीथमपुर से धार रेफर कर दिया है 4 मरीजों की संख्या बढ़ जाने से पीथमपुर प्रशासन सख्ती बरत रहा है वही पीथमपुर में बीते दिनों ही 150 से ज्यादा कंपनियों के चालू होने से श्रमिको की आवाजाही चिंता का विषय है।

You May Also Like

More From Author