युवा स्वाभिमान योजना के तहत धार के बेरोजगार ले रहे प्रशिक्षण

धार। मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ के लिये शुरु की गई युवा स्वाभिमान योजना का धार जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले के बेरोजगार युवाओ को भी अच्छा खासा लाभ मिल रहा है और अब बरसो से बेरोजगार बैठे युवा अपने पैरो पर खडे हो रहे है।

आदिवासी क्षेत्रों मे लोगो के लिये बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और खासकर युवा बडी संख्या मे बेरोजगारी की मार झेल रहे है। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरु की गई युवा स्वाभिमान योजना के तहत धार के 1 हजार से अधिक बेरोजगार युवा प्रशिक्षण ले रहे है। नगरपालिका द्वारा बेरोजगारो का पंजीयन किया जा रहा है तथा मेकेनिक, ब्यूटी पार्लर, स्वच्छता प्रशिक्षक जैसे अन्य कई ट्रेडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इस दौरान युवाओं को चार हजार रुपये महीना भी मिलेगा।

You May Also Like

More From Author