अब पीथमपुर वासियों को मिलेगा मां नर्मदा का जल

पीथमपुर। नर्मदा नदी का पानी पीथमपुर के डब्ल्यूटीपी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचने पर नगर के लोगों में खुशी की लहर है बताया जा रहा है कि लगातार 3 वर्षों की मेहनत के बाद नर्मदा नदी का जल पीथमपुर के डब्ल्यूटीपी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच सका है जो कि खलघाट से पीथमपुर तक लगभग 65 किलोमीटर की पाइप लाइन डालकर लाया गया है।

  • डब्ल्यूटीपी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचा पानी
  • 65 किमी की पाइप लाइन डालकर पाना लाया गया
  • खलघाट से पीथमपुर तक डली है पाइप लाइन
  • मां नर्मदा के चित्र की आरती उतारकर अगवानी की

वहीं इस मौके पर धार विधायक मीना विक्रम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव एवं परिषद के सभी सदस्यों ने मां नर्मदा के चित्र की आरती करते हुए विधि विधान से पूजन अर्चन कर अगवानी की।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव ने बताया कि पहले संजय जलाशय तालाब के सूखने के कारण लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता था लेकिन अब ऐसी समस्या नहीं होगी।

You May Also Like

More From Author