पूरनखेड़ी टोल नाका पर फिर बनी विवाद की स्थिति


शिवपुरी जिले के कोलारस स्थित पूरनखेड़ी पर बने टोल टैक्स पर आए दिन विवाद हो रहे हैं। नासिक से कानपुर जा रहे एक चालक के मुताबिक टोल चुकाने को लेकर उसके साथ मारपीट की गई है। बताया गया कि नाका पर मौजूद कर्मचारी गुंडागर्दी करते हैं और यदि कुछ कहासुनी होती है तो लोगों को बुलाकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। चालक की सूचना के बाद मौके पर डायल 100 पुलिस पहुंची जिसके बाद माहौल शांत हुआ।

मारपीट के विवाद के कुछ समय बाद ही शिवपुरी से अशोकनगर चलने वाली बस कन्डेक्टर से अशोकनगर जाते समय 80 रुपये का टोल लिया गया और वापस लौटने पर 170 रुपये का टोल टेक्स लिया गया। लुकवासा चैकी प्रभारी प्रियंका पारासर ने बताया कि बस चालकों ने बस को खड़ा कर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने जाम को खुलवाया। आपको बता दें कि जिस दिन से टोल शुरू हुआ उसी दिन से विवाद की स्थिति बन रही है।

You May Also Like

More From Author