कोरोना को लेकर ग्वालियर कमिश्नर ने ली अहम बैठक

ग्वालियर। मोतीमहल स्थित मान सभागार में कमिश्नर आशीष सक्सेना द्वारा अहम बैठक की गई जिस दौरान बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए विभिन्न अस्पतालों में आॅक्सीजन व्यवस्था, आईसीयू सहित बेड की उपलब्धता को लेकर समीक्षा की गई। वहीं दूसरी ओर शाम के समय पुलिस प्रशासनिक अधिकारी द्वारा फेस मास्क का भी वितरण कर लोगों को जागरूक किया।

  • मरीजों की सुविधा के तहत समीक्षा की गई
  • प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दिए दिशा निर्देश
  • लोगों को फेस मास्क बांटकर जागरूक भी किया

संभाग आयुक्त ने इंसिडेंट कमांडर को अपनी अधीनस्थ टीम व चिकित्सकों को सक्रिय करने सहित संक्रमित मरीज को उचित उपचार एवं एम्बुलेंस के रिस्पोंस टाइम को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्दश दिए। इन सभी के अलावा होम आइसोलेट हुए मरीजों को नियमित रूप से दवाएं पहुँचाने की सुविधा की भी समीक्षा की गई।

बैठक में जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ एस एन अयंगर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author