ग्वालियर में दो दिन कम्पलीट लाॅकडाउन, डीएम ने की सहयोग की अपील

ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लाॅकडाउन के दौरान शहरवासियों से नियम पालन करने की अपील की है। कलेक्टर केव्ही सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल से दो दिनों तक कम्पलीट लाॅकडाउन रहे, जबकि दूध और सब्जी की उपलब्धता रहेगी। अपील की गई कि कोरोना से मजबूती के साथ लड़ने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है जिसमें लोगों का सहयोग आवश्यक है।

जानकारी के मुताबिक प्रशासन अब कहीं भी भीड़ नहीं होने देगा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुबह 7रू00 बजे से ही गश्त करेंगे। बताया गया कि वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, जबकि दुकानों के खुलने का समय सीमा का बंधन समाप्त कर दिया गया है। दूध सब्जी किराना घर घर जाकर आपूर्ति की व्यवस्था होगी।

पुलिस, प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों की टीम टोटल लोक डाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। अति आवश्यक सेवा वाली कंपनियों में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों व मजदूरों को आने जाने की छूट रहेगी।

You May Also Like

More From Author