देपालपुर में डाक बंगले से पीर कुआं की सड़क हुई जर्जर

  • देपालपुर में डाक बंगले से पीर कुआं की सड़क हुई जर्जर
  • सड़क निर्माण के लिए हुए थे 8 लाख रुपए स्वीकृत
  • घटिया निर्माण का लोगों ने लगाया ठेकेदार पर आरोप
  • परिषद में कई बार की गई सड़क मरम्मत की मांग – पार्षद

देपालपुर नगर के डाक बंगले से लगाकर पीर कुआं तक की सड़क का निर्माण हुआ था जिसकी आज के समय में जर्जर हालत हो गई है। बता दें कि इस सड़क के लिए 8 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे लेकिन घटिया निर्माण की शिकायत होने पर ठेकेदार को पेमेंट नहीं हुआ और उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था। नगर परिषद के आरआई जगदीश शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि परिषद में प्रस्ताव रखकर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। वहीं क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा प्रहलाद सोलंकी का कहना है कि परिषद में छह से सात बार इस सड़क मरम्मत तथा नवीन निर्माण के लिए मांग की है।


You May Also Like

More From Author