देपालपुर के कराडिया में निर्माण कार्य अटकने से थमा विकास का पहिया

इंदौर। जिले के देपालपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार व गड़बड़ी थमने का नाम ही नहीं ले रही है, ताजा मामला जनपद पंचायत देपालपुर के ग्राम कराडिया का है जहां सामुदायिक भवन तथा बाउंड्री वाल का निर्माण बीते कुछ वर्षों से अटका पड़ा है जिसके चलते ग्रमाीणों द्वारा जिम्मेदारों पर भ्रष्टाचार करने के आरोपी लगाए जा रहे हैं।

  • देपालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कराडिया का मामला
  • 2017 में शांतिधाम भवन निर्माण की हुई थी स्वीकृति
  • 2018 में बाउंड्रीवाल निर्माण की हुई थी स्वीकृति
  • निर्माण अटके, जिम्मेदार दे रहे सिर्फ अपना स्पष्टीकरण
  • जांच के लिए टीम बनाकर रवाना की गईः सीईओ

जानकारी के मुताबिक 2018 में सामुदायिक भवन की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य जबकि 2017 में कराडिया शांतिधाम में भवन निर्माण की स्वीकृति हुई थी लेकिन अब तक कार्य नहीं हुआ है, वहीं जब मामले में सरपंच पुत्र सुरेश पटेल से सवाल पूछे गए तो किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया। वहीं मामले में पंचायत सचिव कृष्णपाल सिंह ने अपना स्पष्टीकारण दिया।

ग्राम पंचायत सचिव कृष्णपाल सिंह ने बताया कि बाउंड्रीवाॅल पंचायत भवन की है जबकि एमपीआरडीसी का रोड बन रहा है जिसके कारण बाउंड्री नहीं बनाई जबकि राशि नहीं निकाली गई। जबकि सामुदायिक भवन निर्माण मामले में जनपद सदस्य तेजसिंह की सहायता निधि से निर्माण की बात कही गई जो कि टेक्निकली त्रुटि के कारण अटका पड़ा है। हालांकि जनपद पंचायत सीईओ द्वारा जांच के लिए टीम बनाए जाने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author