देपालपुर में बाइक चोरी के बाद खेत में फेंकी

इंदौर। जिले के देपालपुर के एक किसान की बाइक चोरी होने के बाद अज्ञात चोर पास के ही एक खेत में फेंक कर फरार हो गई। वहीं शिकायतकर्ता द्वारा दो संदिग्धों के खिलाफ की गई शिकायत के बाद अब पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों व्यक्ति राजीनामा करने के लिए दवाब बना रहे हैं जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस थाना लेकर आई लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। हालांकि आवेदन देकर पुलिस से निष्पक्ष रूप से कार्यवाही की मांग की जा रही है।

  • देपालपुर के एक किसान की हुई थी बाइक चोरी
  • दो संदिग्धों के खिलाफ की गई शिकायत
  • राजीनामा के लिए बना रहे दवाबः शिकायतकर्ता

किसान ने स्थानीय पुलिस पर बाइक चोरी कर ले जाने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक एवं सीएम हेल्पलाइन पर की है। शिकायतकर्ता कालू परमार ने बताया कि 24 दिसंबर की रात उनकी बाइक चोरी हुई थी जिसकी सूचनना डायल 100 पर जिसके बाद सुबह थाना पहुंचकर आवेदन दिया गया। हालांकि कहीं ना कहीं पुलिस के डर से अज्ञात चारों ने वाहन को एक खेत में फेक दिया, जबकि शिकायतकर्ता ने दो लोगों पर चोरी करने की शंका जताई है।

You May Also Like

More From Author