देपालपुर में गेंहू तुलाई नहीं होने पर किसानों ने किया चक्काजाम

देपालपुर। इंदौर जिले के देपालपुर अंतर्गत लिंबोदापार,जलोदियापार, पलासियापार, खटवाडी के किसानों ने गेहूं तुलाई ना होने के कारण अक्रोशित होकर इंदौर रोड स्थित वेयर हाउस के सामने चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि बीते 7 दिनों से लिम्बोदापार सेवा सहकारी संस्था द्वारा किसानों के गेहूं तुलाई नहीं की जा रही है जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

  • इंदौर रोड स्थित वेयर हाउस के सामने किया चक्काजाम
  • बड़े कांटे पर तुलाई शुरू, भंडारण केंद्र भी चिंहित
  • भाजपा नेता के हस्तक्षेप के बाद तुलाई शुरू हुई

बताया गया कि 31 मई को गेहूं तुलाई की अंतिम तारीख निकल जाने के बाद किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही 2 मई से किसानों का गेहूं बड़े कांटे की जगह छोटा कांटे पर तोलने की जानकारी जब किसानों को लगी तो किसानों ने विरोध जताते हुए चक्काजाम कर दिया।

वहीं भाजपा नेता चिंटू वर्मा के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों से चर्चा कर बड़े कांटे पर तुलाई शुरू हुई जबकि गेंहू भंडारण के लिए तीन जगह चिंहित की गईं।

You May Also Like

More From Author