देपालपुर MLA ने DM से चर्चा कर निकाला किसानों की समस्या का समाधान

देपालपुर। कांग्रेस सरकार ने किसानों की गेहूं की फसल, समर्थन मूल्य पर खरीदना 25 मार्च से प्रारंभ की थी। इसके बावजूद भी किसानों के मोबाइल पर एसएमएस नहीं आने एवं कृषि उपज मंडी में खरीदी के लिए आदेश नहीं आने पर किसानों ने इस बात की शिकायत देपालपुर विधायक विशाल पटेल से की। विधायक ने बताया कि जिला कलेक्टर से बात की और उन्हे पोर्टल पर नाम नहीं चढ़ने की समस्या से अवगत कराया जिसके बाद बिना मैसेज आने पर भी किसानोंकी  फसल की तुलाई 30 मार्च तक प्रारंभ करा दी गई है।

You May Also Like

More From Author