गिरोता स्कूल के पियून पढ़ाते हैं संस्कृत, शिक्षा विभाग ने किया सम्मानित

देपालपुर। इंदौर जिले के ग्राम गिरोता शासकीय स्कूल में पिछले 23 वर्षों से पदस्थ पियनू वासुदेव पांचाल, मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए स्वयं के व्यय पर पुरस्कृत करते हैं जो कि ग्रामीणों के बीच अनूठी मिसाल बन चुकी है। वहीं वासुदेव पांचात द्वारा स्कूल में सुबह सुबह साफ सफाई करने के बाद प्रार्थन आयोजित कराना और फिर बच्चों को पढ़ाने के लिए तत्पर रहने पर, विद्यार्थियों ने काफी सराहना की।

बता दें कि देपालपुर विधानसभा के सबसे अंतिम छोर पर बसे ग्राम गिरोता के शासकीय विद्यालय में पदस्थ पीयून वासुदेव पांचाल सन 1996 से कक्षा 9वी तथा 10वी में संस्कृत विषय पढ़ा रहे है जिनकी शिक्षा से कई बच्चो बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं जिनके प्रोत्साहन के लिए वासुदेव पांचाल प्रथम तीन विद्यार्थियों को 3100, 2100 तथा 1100 रूपयों की राशि देकर पुरकृत भी करते हैं।

बता दें कि यह पुरस्कार 15 अगस्त को स्कूल में आमंत्रित मुख्य अतिथि द्वारा मेधावीबच्चों को प्रदान कराया जाता है। वहीं वासु देव पांचाल के ही शिक्षा प्रणाली से प्रभावित होकर गुड गवेर्नेन्स हेतु चयन हुआ है जिसमे 20 सितम्बर को शिक्षा विभाग ने वासुदेव पांचाल तथा प्रभारी प्राचार्य महेश निगवाल को भोपाल में सम्मानित किया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author