देपालपुर में गड्ढे से परेशान होकर लगाए पौधे, प्रशासन ने लिया संज्ञान

इंदौर। जिले के देपालपुर में सड़क के गड्ढो से परेशान लोगों ने विरोध का एक नया तरीका अपनाया है। क्षेत्र के लोगों ने सड़क के गड्ढे में नारियल और पीपल का पौधा लगाते हुए अपना विरोध जताया।

  • देपालपुर के वार्ड 10 का मामला
  • गड्ढों में नारियल और पीपल के पौधे लगाए
  • 1 साल पहलेहुआ था खुदाई कार्यः वार्डवासी
  • जल्द सुधार कार्य कराने दिए निर्देशः एसडीएम

दरअसल देपालपुर के वार्ड 10 में बेटमा नाका, कृष्ण धाम काॅलोनी के रहवासियों ने सड़क मार्ग पर बने गड्ढों से परेशान होकर यह नया तरीका अपनाया है जिसके तहत गड्ढे में नारियल एवं पीपल के पौधे लगाए गए हैं। वार्डवासी ने बताया कि बीते 1 साल पहले पाईप लाइन डालने के लिए गड्ढे खोदे गए थे जिसके बाद कालोनी वासियों ने निजी खर्च पर भराव कराया, जिसके बाद सुनवाई नहीं होने पर अब वार्डवासियों ने गड्ढो में पौधे लगा दिए हैं। वहीं अब प्रशासन ने मामला संज्ञान में लिया है।

देपालपुर एसडीएम, प्रतुल सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो डाला गया है जबकि अभी तक शिकायत नहीं मिली थी। हालांकि कम्पनी को कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है और जल्द से जल्द सुधार कार्य होने का आश्वासन दिया गया।

You May Also Like

More From Author