देपालपुर में चल रहा पेयजल पाइप लाइन का कार्य, अधिकारी ने किया निरीक्षण

देपालपुर। देपालपुर में नगर परिषद द्वारा एक करोड़ की लागत से किए जाने वाले कार्य प्रभावित हो रहे है। दरहसल एमपीयूडीसी की एजेंसी के तहत शहरी पेयजल आवर्धन योजना में नगर वासियों को साफ स्वच्छ जल पिलाने के उद्देश्य से पाइप लाइन बिछाने का कार्य इन दिनों नगर में चल रहा है लेकिन कार्य करने वाली एजेंसी इन दिनों अपनी उदासीनता के चलते कछुआ चाल चल रही है।

दरअसल मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत किए जाने वाले लगभग एक करोड़ रूपयों से अधिक के निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं जबकि दूसरी ओर आम लोगों को इस कार्य के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कार्य का जायजा लेने के लिए इंदौर नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यपालन यंत्री अरुण मेहता देपालपुर पहुंचे जहां उन्होंने एमपीयूडीसी एजेंसी के ठेकेदार को कार्य शीघ्र अतिशीघ्र करने के लिए निर्देशित किया।

You May Also Like

More From Author