आखिर कब शुरू होगा इंदौर दाहोद रेलवे परियोजना का काम ?

धार। बजट के अभाव में इंदौर दाहोद रेलवे परियोजना का काम केंद्र सरकार के आदेश के बाद बंद कर दिया गया था। वहीं परियोजना का काम बंद हुए करीब 4 महीने बीत जाने के बाद अब इंदौर दाहोद रेलवे परियोजना का एक बार फिर काम शुरू होने की अटकलें तेज हैं। परियोजना का काम रुकने से पीथमपुर के पास बन रही 3 किलोमीटर लंबी सुरंग अधूरी पड़ी हुई है जिसके धंसने की संभावना बनी हुई है।

  • परियोजना का काम फिर शुरू होने की अटकलें तेज
  • करीब 4 माह से बंद पड़ा है परियोजना का काम
  • पीथमपुर की 3 किमी लंबी सुरंग पड़ी अधूरी
  • केंद्रीय रेल मंत्री से की जाएगी चर्चाः सांसद
  • काम शुरू नहीं होने पर करेंगे आंदोलनः समिति अध्यक्ष

इस मामले में इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर दाहोद रेलवे परियोजना का काम शुरू कराने का प्रयास जारी है जिसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चा करने की बात कही गई।

वहीं , रेल लाओ समिति के अध्यक्ष का कहना है कि परियोजना का काम फिर से शुरू किए जाने की चर्चाएं जोरा पर है लेकिन यदि काम शुरू होता है तो एक बार फिर आंदोलन किया जाएगा।

indore dahod rail line hold

You May Also Like

More From Author