देपालपुर में सरकारी अस्पताल का होगा काया पलट

इंदौर, 28 मई। देपालपुर ब्लाॅक के अधीन आने वाले 60 गांव की जनता की देखभाल करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अब दिन फिरने की उम्मीद है। कोरोना काल के दौरान अब प्रशासन का ध्यान सरकारी अस्पताल की ओर गया है इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र, सीएमएचओ और स्थानी अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण करते हुए और अस्पताल की कैसे कायाकल्प किया जाए इस पर विचार विमर्श किया।

दरअसल सरकारी अस्पताल में सुविधाओं का आभाव होने के कारण मरीजों सहित परिजनों को परेशानियों का सामना किए जाने के कई मामले सामने आते रहे हैं ऐसे में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है। ट्रामा सेंटर में मरीजों को बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होने सहित अस्पताल के चारों ओर गंदगी और मार्ग की मुख्य समस्या सामने आई है। हालांकि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद अब उम्मीद है कि सरकारी अस्पताल के दिन फिरेंगे।

You May Also Like

More From Author