देपालपुर के 115 अमरनाथ यात्रियों को सौंपे मेडिकल सर्टिफिकेट

देपालपुर। श्राइन बोर्ड की तरफ से आयोजित अमरनाथ यात्रा के लिए इंदौर जिले के देपालपुर से लगभग 115 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया। बता दें कि पहले श्रद्धालुओं को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए इंदौर जाना पड़ता था लेकिन अब देपालपुर में ही कमिश्नर आकाश त्रिपाठी, जिला कलेक्टर लोकेश कुमार तथा एसडीएम प्रतुलचन्द्र सिन्हा के प्रयास पर इंदौर एमवायएच मेडिकल बोर्ड से डॉ. अंकित मिश्रा ने देपालपुर पहुंचकर 115 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मेडिकल सर्टिफिकेट दिएं

उल्लेखनीय है कि अमरनाथ जाने वाले यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य होता है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रातः 11रू00 बजे से 2रू00 बजे तक चले इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आशा सहयोगी के रूप में बबीता चैधरी, रंचना पंवार, माया परमार, कृष्णा नागर, एलएचव्ही से श्रीमती व्हीके सोनी, एमपीएस से शरद निंबालकर, फार्मासिस्ट से संतोष श्रीवास्तव ने प्रमुख रूप से सेवा दी है। 14 वर्षों से अमरनाथ यात्रा कर रहे नगर के केदार पंड्या बंटी सोनी व पत्रकार संदीप सेन ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर चंद्रकला पंचोली व एसडीएम प्रतुलचन्द्र सिन्हा का आभार व्यक्त किया।

You May Also Like

More From Author