देपालपुर की संजय निकुंज नर्सरी का हाल बेहाल

देपालपुर। मध्य प्रदेश में संजय निकुंज नर्सरिया अपने हालात पर आंसू बहा रही है, बता दें कि कांग्रेस शासन काल में शासकीय भूमि पर विभिन्न किस्मों के पौधों को विकसित कर जनता को निम्नतम दरों में उपलब्ध करवाना उद्देश्य था लेकिन 15 वर्ष पूर्व कांग्रेस की सत्ता जैसे ही मध्यप्रदेश से गायब हुई तब से ही प्रदेश में संजयनिकुंज नर्सरी के यह हाल है।

बात कर रहे हैं इंदौर जिलें के देपालपुर की जहां इंदौर-देपालपुर मुख्य मार्ग के माध्यम से नर्सरी तक पहुंचने मार्ग नहीं होने के कारण नर्सरी तक पहुंच पाना ही टेढ़ी खीर है। जबकि नर्सरी के साथ ही कार्यालय भी काफी क्षतिग्रस्त हो चुके है जबकि  कार्यालय के समीप उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को ठाहरने के लिए रेस्ट हाउस निर्मित है लेकिन वह भी काफी जर्जर हो चुका है।

खास बात यह है कि संजय निकुंज नर्सरी उद्यानिकी कार्यालय कांग्रेस विधायक विशाल पटेल के कार्यालय से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है लेकिन वर्तमानसमय में कांग्रेस शासन में है और कई माह बीत जाने के बाद भी नर्सरी की स्थिति  जस की तस है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय निकुंज नर्सरी केवल नाम के लिए है।

जानकारों का कहना है कि कृषि मंत्री सचिन यादव सत्ता परिवर्तन के बाद देपालपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने भी आए थे लेकिन स्थानीय नेता व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जेष्ठ पुत्र संजय गांधी के नाम पर पूरे मध्यप्रदेश में निर्मित की गई संजय निकुंज निर्सरी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author