देपालपुर में लागू नहीं होगा जलकर और स्वच्छता टैक्स

इंदौर। देपालपुर पूर्व विधायक मनोज पटेल ने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चर्चा करते हुए नगर परिषद देपालपुर, बेटमा, गौतमपुरा व हातोद में जलकर व स्वच्छता टैक्स नहीं बढ़ाने की मांग की है जिसपर सीएम शिवराज ने मुहर लगाने सहित बड़े शहरों की तर्ज पर देपालपुर में ड्रेनेज बनाने का आश्वासन दिया है।

  • पूर्व विधायक मनोज पटेल ने की मुख्यमंत्री से चर्चा
  • देपालपुर में ड्रेनेज बनाने का भी प्रयासः पूर्व विधायक

दरअसल प्रदेश भर में 1 अप्रैल से नगरीय निकायों में जलकर तथा स्वच्छता कर में वृद्धि की जाना थी जिसको लेकर देपालपुर पूर्व विधायक मनोज पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से फोन पर बात कर जलकर तथा स्वच्छता कर में वृद्धि को स्थगित करने की मांग की थी, जिसपर सीएम शिवराज ने मुहर लगाई है।

You May Also Like

More From Author