देपालपुर अस्पताल में पहुंची सोनोग्राफी मशीन

देपालपुर। इंदौर जिले के देपालपुर स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 6 महीने से सोनोग्राफी मशीन बंद होने के कारण लगभग 120 गांवो की गर्भवती महिलाएं निजी लैब में जांच कराने को मजबूर थी जिस खबर को कैमरा24 द्वारा भी प्राथमिका से दिखाया गया था। वहीं अब इस समस्या का निराकरण हो चुका है।

देपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब सोनोग्राफी जांच शुरू हो चुकी है जिससे गौतमपुरा, बेटमा, देपालपुर सहित हातोद तहसील के करीब 10 से ज्यादा गांव की गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिल सकेगा।

भाजपा नेता चिंटू वर्मा ने इस समस्या को मीडिया के माध्यम से उजाकर करते हुए जिम्मेदारों को अवगत कराया जिसके बाद अब आखिरकार प्रशासन ने 8 दिनों में सोनोग्रफी मशीन आने के बाद सरकारी अस्पताल में जांच जल्द शुरू होगी।

You May Also Like

More From Author