लाॅकडाउन में तीन बेटियों को माता-पिता से मिलवाया

देपालपुर। इंदौर जिले के देपालपुर विधायक विशाल पटेल ने लाॅकडाउन के दौरान एक बिछड़े परिवार को मिलाने का कार्य किया है। बता दें कि लाॅकडाउन के कारण अपनी बेटियों से दूर माता पिता को विधायक के प्रयास पर वापस अपना परिवार मिला है। जानकारी के मुताबिक गुजरात में फसी मजदुर परिवार की तीन नाबालिक बेटियों के माता पिता उनसे मिलने को तरस रहे थे जिसकी खबर लगने पर विधायक विशाल पटेल ने अपने खर्च पर युवतियों को पास जारी कराने के बाद गुजरात से वापस अपने घर पहुंचाया।

दरअसल देपालपुर विधानसभा के ग्राम रलायता के श्रमिक अम्बाराम व उनकी पत्नी की तीन बेटियां लाॅकडाउन के दौरान गुजरात में फस गई थी जिसके बाद विधायक की पहल पर सभी को चार पहिया वाहन के माध्यम से वापस घर लाया गया। वहीं परिवार ने विधायक विशाल पटेल, नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा, सीएमओ नागेंद्र राय कानूनगो सहित सभी अधिकारियों का आभार माना।

You May Also Like

More From Author