इंदौर के टोल नाका पर तोड़फोड़, लगभग 50 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध

देपालपुर। इंदौर के अहमदाबाद एनएच 59 पर मेठवाड़ा फाटे पर बने टोल नाके पर वाहन चालकों ने तोड़फोड़ कर दी। जानकारी मिली है कि लोकल वाहन मालिक लंबे समय से स्थानीय वाहन मालिकों को दरों में रियायत की मांग कर रहे थे जिसके बाद की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। VIDEO

देपालपुर एसडीओपी, रामकुमार राय ने बताया कि अज्ञात नकाबपोश लोगो ने टोलटैक्स को घेर लिया था। जिन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरों और केबिनो में तोड़फोड़ की है हालांकि तोड़फोड़ के दौरान किसी को चोट नही आई है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से रहवासी दरों में रियायत करने की बात कह रहे थे। बेटमा पुलिस के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बिहारी सांवले ने बताया की पुलिस ने अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जल्द ही शिनाख्ती के आधार पर नामजद प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा। बेटमा पुलिस ने घाटाबिल्लोद, मेठवाड़ा और इमली क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों की तलाशी कर रही है। बता दे कि ये टोल नाका दिसम्बर 2018 से शुरू हुआ है और तब ही से इसका विरोध टोल दरो को लेकर किया जा रहा है। शुक्रवार शाम की हुई घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे नकाबपोशों ने मेठवाड़ा टोल नाके पर तोड़फोड़ मचाई थी।

You May Also Like

More From Author