खंडवा को बड़ी राहत, 28 कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव

खण्डवा। मध्य प्रदेश में इन दिनों निरंतर कोरोना के संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है तो वहीं इस बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिले को बड़ी राहत मिली है। खंडवा सीएमएचओ द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि कुल 28 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी जो निगेटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चैहान ने बताया कि डॉ. योगेश शर्मा और डॉ. पंकज जैन की कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। साथ ही खानशावली क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीज के होम कॉन्टेक्ट वाले 14 लोगों की जांच रिपोर्ट भी आज नेगेटिव आयी है। इसके अलावा 12 अन्य संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट भी आज निगेटिव आयी हैं। इस तरह आज कुल 28 जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं।

You May Also Like

More From Author