Khargone Exams Postponed : खरगोन में परीक्षाएं हुई स्थगित, पूरे शहर में लगा कर्फ्यू

Khargone Exams postponed after violence : खरगोन में रामनवमी के दिन हुए पथराव के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है जिसके चलते अब कक्षा 8वीं सहित गेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं. जिला कलेक्टर ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक खरगोन शहर में जो भी परीक्षाएं होनी थी वो स्थगित की जा चुकी है, ये आदेश केवल खरगोन शहर के परीक्षा केंद्रों पर होनी वाली परीक्षा को लेकर है.

बता दें कि 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन हुए दंगे के बाद से ही मामला गमराया हुआ है. इस बीच कई जगहों पर पथराव की स्थिति बनी, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक करीब 77 दंगाईयों के खिलाफ केस दर्ज भी किया जा चुकी है जबकि दंगे में घायल 6 पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है. हालांकि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है.

You May Also Like

More From Author