ताल नगर पालिका द्वारा वितरित पेयजल पर शुद्ध अशुद्ध का संशय

ताल। रतलाम जिले की ताल नगर पलिका द्वारा वितरण किया जाने वाले जल को लेकर शुद्ध अशुद्ध पर संशय हो रहा है। जहां एक ओर नगर पारिषद सीएमओ द्वारा शुद्ध जल वितरण करने का दावा किया है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के पारषद ने बताया कि अधिकतर लोगों द्वारा टैंकरों के पानी का उपयोग किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता, पवन मोदी ने बताया कि लगभग चार वर्ष हो चुके हैं फिल्टर प्लांट को बने हुए लेकिन विगत तीन वर्षों से आमजन पानी को पीने योग्य नहीं मानते हैं, जानकारी दी गई कि नगर परिषद द्वारा पानी को फिल्टर किया जा रहा है लेकिन आमजन टैंकरों से ही पानी पी रहे हैं।

नगर परिषद अधिकारी, अशोक शर्मा ने बताया कि 8 करोड़ की योजना बनी थी जिसमें चंबल नदी का डेम और फिल्टर प्लांट बना था। नगर पालिका द्वारा वितरित किया जा रहा है जल, पीने योग्य है जिसकी टेस्ट रिपोर्ट भी नगर पालिका के पास है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author