ताल में 7 लाख रूपयों से अधिक की कच्ची शराब जब्त

रतलाम। आबकारी विभाग टीम द्वारा 7 लाख 50 हजार रूपयों की कच्ची शराब जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र का यह मामला है जहां पुलिस एवं आबकारी विभाग टीम की दबिश के दौरान ग्राम पंथ पिपलोदा तथा देलवास से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की गई जबकि पुलिस द्वारा 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

  • आबकारी विभाग टीम एवं पुलिस ने की कार्रवाई
  • ग्राम पंथ पिपलोदा तथा देलवास में दी गई दबिश
  • दोनों गांव से कुल 9 आरोपी हुए गिरफ्तार
  • जब्त सामान की कीमत लगभग 7.50 लाख रू

आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम एल मांडरे ने बताया कि बीते कई दिनों से अवैध हाथ भट्टी मदिरा संचालन की शिकायत मिली रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बताया गया कि दोनों गांव से कुल 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि शराब और महुआ लहान की कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रूपए आंकी गई।

You May Also Like

More From Author