नामली में तोल काटे द्वारा वजन में अंतर आने का मामला सामने आया

रतलाम जिले की नामली कृषि उपज मंडी पहुचंे किसानों ने तोल काटे द्वारा वजन में अंतर आने की शिकायत की थी। जिसके बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंची जांच कि जिसके अगले दिन एसडीएम भी मौके पर पहुंची और जब मिलान किया गया तो अंतर पाया गया। एसडीएम ने तत्काल नाप तौल विभाग अधिकारी को जांच के निर्देश दिये। दूसरी ओर जहां वेयर हाउस में गेहूं रखा जा रहा है वहां भी सिलाई के पूर्व वजन में अंतर आने की शिकायत प्राप्त हुई जिसके बाद वेयर हाउस को सील किया गया और सोसयटी को खरीदी करने से रोका गया।


वीडियो डाउनलोड करने यहां क्लिक करें


You May Also Like

More From Author