अजीब परम्परा, ग्रामीण को गधे पर बैठाकर घुमाया

रतलाम। बारिश के मौसम आने के बाद भी पानी नहीं गिरने के कारण रतलाम जिले में ग्रामीणों की अजीव प्रथा सामने आई है बता दें कि रतलाम जिले के ग्राम धराड़ में ग्रामीणों द्वारा एक व्यक्ति को गधे पर बैठाकर घुमाया गया। ग्रामीण ने बताया कि इस टोटके को अपनाने से इंद्रदेव प्रसन्न हो जाते हैं और क्षेत्र में बारिश होने लगती है।

  • इंद्र देव से अच्छी बारिश की कामना की गई
  • ग्रामीण को गधे पर उलटा बैठाकर घुमाया
  • टोटका अपनाकर बारिश के लिए कामना की

दरअसल रतलाम जिले के ग्राम धराड़ में ग्रामीणों ने बारिश के लिए एक टोटका अपनाया है जिसके तहत गांव के व्यक्ति को गधे पर उल्टा बैठाकर गांव में घुमाया गया, जिससे इंद्र देव के प्रसन्न होने पर क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की गई।

You May Also Like

More From Author